सांसद विजय बघेल कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे, लॉकडाउन के दौरान जामगांव एम में शराब बेचने का विरोध

सांसद विजय बघेल कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे, लॉकडाउन के दौरान जामगांव एम में शराब बेचने का विरोध

  •  
  • Publish Date - August 4, 2020 / 09:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भिलाई, छत्तीसगढ़। लॉकडाउन अवधि में पाटन के जामगांव एम में शराब दुकान खोलने का विरोध तेज हो गया है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी शराब बेचने का विरोध किया।

पढ़ें- 40 से ज्यादा चाकूबाज, शातिर गुंडे, बदमाशों की परेड.. पुलिस ने दी चे…

विजय बघेल के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान के सामने ही धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।

पढ़ें- रक्षाबंधन पर ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ छत्तीसगढ़ …

आपको बता दें लॉकडाउन में भी जामगांव एम शराब दुकान संचालित की जा रही थी। लोगों के साथ सांसद ने भी इसका विरोध किया था। शराब दुकान में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

पढ़ें- रायपुर के आयुष खरे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 में हासिल किए 267 रैंक.. देखिए नतीजे

लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। न चेहरे पर मास्क दिखा और न ही दो गज की दूरी नजर आई । प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बीच भीड़ की ऐसी तस्वीरें वाकई डरावनी और कोरोना को दावत देने वाली है।