मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) महानगर में दादर इलाके के एक बाजार में बुधवार सुबह आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दादर के अगर बाजार की एक दुकान में सुबह करीब सात बजे आग लग गई।
अधिकारी ने कहा दमकल और जेट्टी की मदद से 30 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह मामूली आग थी। कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन कुछ दुकानें जल गई।’’
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी।
भाषा शुभांशि माधव
माधव