मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) मुंबई में पश्चिम रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बुधवार को पूरी तरह से बहाल हो गईं। मंगलवार रात से हुई भारी बारिश के चलते पटरियों पर पानी भर जाने के कारण बुधवार सुबह से सेवाएं निलंबित थीं।
मध्य रेलवे की कई उपनगरीय सेवाएं हालांकि बुधवार देर शाम तक भी बहाल नहीं हो सकी थीं। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में आज से रहेगा लॉकडाउन, घर से बाहर निकलने पर होगी सख्त कार्रवाई
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि चर्चगेट से बांद्रा के बीच की उपनगरीय सेवाएं शाम करीब पांच बजे पूरी तरह से बहाल हो गईं।
ठाकुर ने कहा, ‘‘पश्चिम रेलवे की विशेष उपनगरीय सेवाएं सभी चारों लाइनों पर शुरू हो चुकी हैं।’’
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि दादर से ठाणे के बीच की उपनगरीय सेवाएं बहाल हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य लाइन और हार्बर पर उपनगरीय पटरियों पर कुछ स्थानों पर अब भी खतरे के निशान से ऊपर तक पानी भरा है।’’
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते DSP लक्ष्मण राम चौहान का निधन, रायपुर में थे…
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर 11 से 29 इंच तक पानी भरा है।
भारी बारिश के कारण मुंबई में बस सेवा भी प्रभावित हुई।
बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के प्रवक्ता ने कहा कि 30 बसें जलभराव वाले स्थानों पर फंस गईं।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने …