शिवहर(बिहार), 25 अक्टूबर (भाषा) बिहार के शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी प्रत्याशी नारायण सिंह और उनके एक समर्थक की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई, जबकि संदिग्ध हमलावार को भीड़ ने पीट—पीट कर मार डाला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पुयनहिया थाना अंतर्गत हाथसार गांव के पास हुई इस घटना का संबंध ‘गैंग वार’ से होने की संभावना जताई है।
पढ़ें- मोबाइल पर आएगा कोरोना वैक्सीन का मैसेज, स्कूलों में लगेंगे टीके.. ऐसी है तैयारी
तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार ने रविवार को शिवहर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
नारायण सिंह (45) के आपराधिक रिकार्ड हैं और उनपर तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे।
पढ़ें- सीएम भूपेश ने विजयादशमी पर की शस्त्र पूजा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को तैनात किया गया है।
इस विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को चुनाव होने वाला है।
पढ़ें- विजयादशमी के मौके पर पुलिस लाइन में हुई शस्त्र पूजा, एसएसपी ने किए ..