एनसीबी ने नशीले पदार्थों की तस्करों के खिलाफ मुंबई में की छापेमारी

एनसीबी ने नशीले पदार्थों की तस्करों के खिलाफ मुंबई में की छापेमारी

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 06:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) । स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थों की तस्करों के खिलाफ मुंबई में कुछ स्थानों पर शनिवार को छापेमारी की।

एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के मुंबई जोन ने विशेष जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की।

ये भी पढ़ें- सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का निधन, लंबे समय से लीवर की बीम…

उन्होंने बताया कि इस छापेमारी का अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े नशीले पदार्थों के उस मामले से प्रत्यक्ष संबंध नहीं है, जिसकी जांच एनसीबी का विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है। इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, राजपूत के प्रबंधक सैम्युल मिरांडा, घरेलू सहायक दीपेश सावंत और अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- पुरी ने शहरी नियोजन के लिये जलवायु-संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने …