भोपाल दौरे पर कोविंद का भव्य स्वागत….

भोपाल दौरे पर कोविंद का भव्य स्वागत....

  •  
  • Publish Date - July 8, 2017 / 06:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शनिवार को भोपाल दौरे पर रहें. कोविंद का स्टेट हैंगर में जोरदार स्वागत किया गया. सीएम शिवराज ने उनकी अगवानी की. इस दौरान शिवराज के कैबनिट मंत्री. सांसद और विधायकों समेत तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके बाद कोविंद स्टेट हैंगर से सीधे सीएम हाउस पहुंचे. जहां राष्ट्रपति पद में समर्थन को लेकर वो मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से चर्चा किए. इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी शामिल हुए.