मथुरा, 23 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गोवर्धन क्षेत्र के एक गांव में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग को जानकारी दिए जाने पर विभागीय टीम ने इलाके का दौरा किया और जानवर के पैरों के चिह्नों का संकलन कर इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है जिससे कि वास्तविकता का पता चल सके।
गौरतलब है कि करीब एक वर्ष पूर्व अप्रैल माह में गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव देवपुरा के जमुनागता मोड़ पर तेंदुआ देखा गया था जिसे बाद में वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया था और फिर उपचार के बाद वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया था।
पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम देवपुरा के जंगलों में तेंदुआ जैसा जानवर देखे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद वन विभाग की टीम को भी बुला लिया गया।
उन्होंने कहा कि काफी समय तक खोजबीन के बाद तेंदुए का तो कोई पता नहीं चल सका, लेकिन उसके पैरों के निशान जरूर दिखाई दिए।
गोवर्धन के वन क्षेत्राधिकारी ब्रजेश परमार ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव के जंगल में तेंदुए के घूमने की सूचना दी है।
परमार ने कहा कि उन्होंने कल शाम इस बारे में पुलिस व वन विभाग को सूचना दी थी। क्षेत्र में तेंदुए के पैरों के चिह्न मिले हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि पैरों के चिह्नों से ऐसा प्रतीत होता है कि वहां से तेंदुआ बरसाना क्षेत्र के गांव कमई की ओर निकल गया है।
अधिकारी ने कहा कि इस बारे में सही जानकारी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगी कि संबंधित जानवर तेंदुआ ही है या कोई और। फिलहाल, ग्रामीणों से कहा गया है कि वे रात में अकेले बाहर न निकलें।
भाषा सं नेत्रपाल
नेत्रपाल