एनआईए ने सचिन वाजे के नाम पंजीकृत महंगी कार जब्त की

एनआईए ने सचिन वाजे के नाम पंजीकृत महंगी कार जब्त की

एनआईए ने सचिन वाजे के नाम पंजीकृत महंगी कार जब्त की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: March 30, 2021 11:54 am IST

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई के गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के नाम पंजीकृत एक महंगी कार मंगलवार को नवी मुंबई से जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जांच टीम पिछले कई दिनों से एक मित्सुबिशी आउटलैंडर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की तलाश कर रही थी।

एनआईए उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के बाहर पिछले महीने एक वाहन (स्कॉर्पियो) खड़ा पाये जाने और इसके बाद वाहन के कथित मालिक मनसुख हिरन के मृत पाये जाने से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। अंबानी के आवास के बाहर खड़े वाहन में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि एक सूचना मिलने पर एनआईए अधिकारियों की एक टीम नवी मुंबई के कामोठ इलाके में गई और एक एसयूवी बरामद की, जो सेक्टर- 7 में एक हाउसिंग सोसाइटी के बाहर खड़ी थी।

उन्होंने बताया कि कार की नंबर प्लेट से प्रदर्शित होता है कि यह एपीआई सचिन वाजे के नाम पंजीकृत है।

एनआईए को संदेह है कि एसयूवी को एक पुलिस अधिकारी ले कर आए होंगे, जो वाजे के सहकर्मी हैं।

इससे पहले, एनआईए ने कम से कम आठ महंगी कारें जब्त की हैं, जिनका वाजे ने कथित तौर पर इस्तेमाल किया था।

भाषा

सुभाष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में