नीतीश ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नीतीश ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नीतीश ने टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 3, 2021 11:15 am IST

पटना, तीन जून (भाषा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को 121 टीका एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए और चार सचल जांच वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन सभी टीका एक्सप्रेस और सचल जांच वैन को पटना स्थित सरदार पटेल भवन से रवाना किया गया।

 ⁠

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य में जांच की संख्या और बढ़ायी जा रही है। गांवों में पहले से 118 टीका एक्सप्रेस चलाकर लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। आज शहरी क्षेत्रों के लिए 121 टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई। इससे लोगों को टीका लगवाने की सुविधा उनके घर पर उपलब्ध होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो। कोरोना से बचाव के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर घट रही है, फिर भी सभी लोगों को सचेत रहना है।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में