मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), एक नवंबर (भाषा) शामली जिला प्रशासन ने कैराना के विधायक नाहिद हसन को प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विधायक ने पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार होने और निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए दो नवंबर को धरना प्रदर्शन करने और ‘जेल भरो’ आंदोलन की घोषणा की थी।
कैराना के विधायक और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ पुलिस थाने में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था। वह एक केस के सिलसिले में पुलिस थाने गए थे।
उप जिलाधिकारी उद्भव त्रिपाठी के अनुसार समाजवादी पार्टी के विधायक ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी।
उन्होंने कहा कि शांति भंग होने के आशंका के चलते उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए पहले ही निषेधाज्ञा लागू है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैराना कस्बे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने कैराना और ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया।
भाषा
शोभना प्रशांत
प्रशांत