दवा दुकानों के अवैध संचालन पर नोटिस जारी, 3 दिन में जवाब नहीं देने पर रद्द होगा लाइसेंस

दवा दुकानों के अवैध संचालन पर नोटिस जारी, 3 दिन में जवाब नहीं देने पर रद्द होगा लाइसेंस

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 12:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

कोरिया। जिले में कोरोना काल में मेडिकल दुकानों के अवैध संचालन को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इसी कड़ी में कल जिले के व्यवसायिक नगरी मनेंद्रगढ़ में दवा दुकानों के अवैध संचालन को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग ने दवा दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें: CSPDCL के EE पर भाजपा नेता ने लगाया फोन पर धमकी देने का आरोप, दर्ज हुआ मामला

बता दें कि जिन दवा दुकानों को लेकर नोटिस जारी किया गया है ये दुकानें मनेन्द्रगढ़ के सेंट्रल हॉस्पिटल रोड में संचालित हैं, इस रोड में 10 दवा दुकानें हैं कई अतिक्रमण की भूमि पर चल रही हैं। प्रशासन ने दुकान संचालकों को 3 दिन में जवाब देने को कहा है, निर्धारित अवधि में जवाब नहीं देने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, …