अब छत्तीसगढ़ में पशुओं को मिलेगा घर पहुंच इलाज, सिर्फ इस नंबर पर करना होगा फोन

  •  
  • Publish Date - August 20, 2023 / 09:51 PM IST,
    Updated On - August 20, 2023 / 09:56 PM IST

CM BHUPESH LAUNCH NEW SCHEME रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को राशि के अंतरण कार्यक्रम के पहले “मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना” के तहत 50 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयों को हरी झणडी दिखाकर रवाना किया जिसमें महासमुंद जिले के लिए 7 तथा संभाग के अन्य जिलों के लिए 43 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई शामिल है।

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया को मिला धाकड़ खिलाड़ी, अब पाकिस्तान की खैर नहीं, जानें कौन है रोहित शर्मा का भरोसेमंद प्लेयर?

MOBILE MEDICAL YOJNA CG मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर शुरू किया है। जिसके तहत चिकित्सायुक्त 163 मोबाईल वैन के माध्यम से गौठानों, ग्राम पंचायतों तक पहुंच सेवा एवं कॉल सेंटर के माध्यम से जी.पी.एस. लगे मोबाईल वैन एवं पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी। मुफ्त पशु चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है।

Tulsi Water Benefits: रोजाना खाली पेट तुलसी का पानी पीने से मिलते हैं कई फायदें, कभी नहीं खानी पड़ेगी दवाइयां 

मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी गौवंश (पशुओं) को वक्त पर बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। जिसके लिए इस योजना के तहत रविवार को मुख्यमंत्री बघेल द्वारा चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इन चिकित्सा वाहन के द्वारा बीमार पशुओं को घर-घर जाकर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। अब राज्य सहित जिले के कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेंगे और अपने पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेंगे। इससे पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें