शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर देर रात तक पी सकेंगे शराब

शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर देर रात तक पी सकेंगे शराब

  •  
  • Publish Date - March 29, 2018 / 08:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों सभी को खुश करने की कोशिश में है ऐसे में अगर शराब प्रेमियों के तरफ सरकार ध्यान न दे तो ये उनके साथ नाइंसाफी होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए अब होटलों व रेस्टोरेंटों में देर रात तक शराब परोसने की परमिशन दे दी है। जिसके चले  राज्य सरकार ने अब शराब बिक्री की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। अब राजधानी के स्टार क्लास होटल्स और बड़े होटलों में रात 12 बजे तक शराब मिला सकेगी। 

  ये भी पढ़े – समाधान शिविर में कलेक्टर ने मंच से उतरकर सुनी वृद्धा की समस्या

 

आपको बता दें की पहले ये टाइमिंग सिर्फ रात दस बजे तक की थी।जिसे बढ़ा दिया गया है। नए आदेश के अनुसार अब होटल्स में 12 बजे तक और  वहीं क्लबों में  रात 11 बजे तक शराब पीने की छूट रहेगी।इसके तहत  1 अप्रैल से सभी दुकानों का समय दोपहर 12 से रात 12 तक कर दिया गया है 

 

  ये भी पढ़े – पुलिस लाइन में ढही पानी की टंकी आरक्षक की मौत.

दरअसल शराब के निजी ठेके को रद्द करते हुए जब से सरकार ने शराब दुकानों को सरकारी निगरानी में संचालिक करने का ऐलान किया, तभी से टाइमिंग को लेकर सख्ती जारी है। शराब पीने और पिलाने की छूट सिर्फ दोपहर के 12 बजे से रात के 10 बजे तक ही रखा गया है। ये पाबंदियां छोटे होटलों व बड़े होटलों के साथ क्लबों के लिए भी जारी थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने छूट दे दी है।

 

 

web team ibc24