NTPC प्रभावितों ने लूंगी पहनकर किया विरोध प्रदर्शन..
NTPC प्रभावितों ने लूंगी पहनकर किया विरोध प्रदर्शन..
रायगढ़ में NTPC प्रभावित नौ गावों के बाशिंदों ने हरी लूंगी पहनकर प्रदर्शन किया इनका कहना है कि ये पिछले पांच सालों से रोजगार, मुआवजा बोनस जैसी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मानें वो तो चार सालो में छोटे बडे आंदोलनों को मिलाकर कुल 30 आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन फिर भी NTPC प्रबंधन की नींद नहीं खुल रही है.
इसी का विरोध करने नौ गावों के सौ से अधिक युवा जिला मुख्यालय में इकट्ठे हुए और लूंगी रैली निकाली. युवाओं ने गांधी पुतला चौक में महात्मागांधी की पूजा अर्चना की और फिर पदयात्रा शुरु की. इस दौरान युवाओं ने NTPC प्रबंधन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे करीब 150 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Facebook



