जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी एक दिन की सैलरी , सीएम राहत कोष में जमा की इतनी राशि

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी एक दिन की सैलरी , सीएम राहत कोष में जमा की इतनी राशि

  •  
  • Publish Date - April 13, 2020 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगातार लोगों द्वारा मुख्यमंंत्री राहत कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है, इसी कड़ी में अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर के कर्मचारियों ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान उठाईगिरी की वारदात, एक्टिवा की डिक्की से ढाई लाख रुपए ले भागे 4 बदमाश

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन में से एक दिन की राशि 14,12,708 रुपए का डीडी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर डॉ एस भारती दासन को सौंप दिया है। इस दौरान पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर, प्राधिकृत अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर हिमशिखर गुप्ता, बैंक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस जोशी एवं अतिरिक्त प्रबंधक एस के चंद्राकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: कोरोना से संघर्ष के बीच इंदौर से राहत की खबर, दो मरीज हुए डिस्चार्ज…