महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली विवेकानंद एयरपोर्ट की कमान, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में भी तैनात रहीं महिलाएं …देखें तस्वीरें

महिला दिवस पर महिलाओं ने संभाली विवेकानंद एयरपोर्ट की कमान, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में भी तैनात रहीं महिलाएं ...देखें तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज 8 मार्च को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के संचालन की कमान महिलाओं के हाथ में रही। इस दायित्व को एयरपोर्ट की महिला कर्मचारियों ने बखूबी निभाया भी।

विवेकानंद एयरपोर्ट में महिलाओं ने सुरक्षा से लेकर यात्री सुविधाओं तक का जिम्मा संभाला। साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में भी महिलाएं ही तैनात रहीं।

बता दें कि हर साल महिलाओं को सम्मान देने के लिए महिला दिवस के दिन महिलाओं को इस प्रकार की जिम्मेदारी विभागों द्वारा सौंपी जाती है, जिससे उनमें आत्मसम्मान के साथ आत्मविश्वास का भाव भी पैदा हो और महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अपने को कमतर न समझें। साथ ही महिलाओं को नए कार्यों का अनुभव हो और उन्हे नई चीजें सीखने को मिलें।

इस दिन अक्सर देखा जाता है कि कहीं पर महिलाएं ट्रेन चलाती दिखाई देती हैं तो कहीं की एयर पायलट के रूप में देखी जाती हैं, कहीं पर सेना में बार्डर में तैनात महिलाएं देखी जाती हैं। ऐसा करके आज के दिन नारी शक्ति का महत्व बताया जाता है।