ट्रक की टक्‍कर से एक मजदूर की मौत, तीन महिलाओं समेत पांच घायल

ट्रक की टक्‍कर से एक मजदूर की मौत, तीन महिलाओं समेत पांच घायल

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 03:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भदोही (उप्र) 10 जनवरी (भाषा) भदोही में नेशनल हाइवे-2 पर गोपीगंज थाना इलाके के लालानगर में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मज़दूरों को लेकर जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।

प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया घटना रविवार देर शाम उस वक़्त हुई जब एक ईंट भट्ठा से काम करके जगदीश (55) उसकी पत्नी सहित अन्य लोग वापस घर जा रहे थे। रास्ते में प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी जिससे ऑटो कुछ दूर जाकर पलट गया।

उन्‍होंने बताया कि ऑटो में दबकर जगदीश की मौत हो गई और अन्य घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार हादसे में घायल देवकी ,रत्ना और पूनम सहित पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्ज़े में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा

ताजा खबर