रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल

रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल

रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: December 27, 2020 11:00 am IST

फतेहपुर (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में रविवार को बांदा-बहराइच राजमार्ग पर एक रोडवेज बस और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर में वैन सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य युवक घायल हैं।

ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि रविवार को करीब साढ़े दस बजे मारुति वैन में सवार होकर कुछ लोग फतेहपुर से बांदा जा रहे थे और राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बस सवारियां लेकर बांदा से फतेहपुर आ रही थी, तभी दतौली गांव के नजदीक दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में घायल नरेंद्र (24) की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी, जबकि चार अन्य युवक घायल हैं। घायलों में से दो की हालत बेहद नाज़ुक है, सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्ज़े में ले लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्‍द प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में