मतगणना केंद्र में वाई-फाई सिस्टम का विरोध, कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका
मतगणना केंद्र में वाई-फाई सिस्टम का विरोध, कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका
कोंडागांव। कोण्डागांव के शासकीय गुंडाधुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय को मतगणना केंद्र घोषित किया गया है। मतगणना केंद्र के छत पर 6 दिसंबर की देर शाम तक जिओ का वाईफाई सिस्टम इनस्टॉल किया गया है। मतगणना से ठीक पहले यहां वाईफाई सिस्टम इनस्टॉल करने से कांग्रेसियों में गुस्सा है। कांग्रेस का कहना है कि यहां कई सालों से वाईफाई की मांग की जा रही थी।
पढ़ें-एग्जिट पोल आने के बाद सिंहदेव का दावा, दो तिहाई बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार
लेकिन मतगणना के चंद दिनों पहले जियो का वाईफाई सिस्टम आनन फानन में चालू किया गया है, जो किसी बड़ी साजिश की आशंका की ओर इशारा कर रहा है। कांग्रेस कमेटी के कोण्डागांव जिला महामंत्री गीतेश गांधी का कहना है कि महाविद्यालय परिसर में एक एफटीपी सिस्टम लगाया गया है, लेकिन वह सिस्टम नीचे किसी कमरे के अंदर लगाया गया है। छत के ऊपर सिस्टम और सेटेलाइट सिस्टम लगाए जाने से कई तरह के आशंका है। जबकि चुनाव के मतगणना के नजर से कांग्रेस ने जैमर लगाए जाने का मांग पहले ही निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी से कर चुका है।

Facebook



