Lok Sabha Chunav Ka Bahishkar: अब यहां के रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कर रहे ये डिमांड
Lok Sabha Chunav Ka Bahishkar: अब यहां के रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कर रहे ये डिमांड Vidisha Lok Sabha Chunav 2024
Lok Sabha Chunav Ka Bahishkar
Lok Sabha Chunav Ka Bahishkar: विदिशा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी ओर विदिशा में विकास कार्य नही होने से नाराज रहवासियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
Read More: PM Kisan Yojana 17th Installment: जल्द आएगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, लाभार्थी ऐसे देख सकते हैं लिस्ट में अपना नाम
विदिशा शहर के बंटी नगर स्थित साई धाम कॉलोनी के लोग वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे थे। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। बेमौसम बारिश से हालात और ज्यादा खराब हो गए, जिसके चलते कॉलोनी में रहने वाले लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। रहवासियों ने सड़क पर उतरकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। स्थानीय रहवासियों ने कहा कि कॉलोनी के लोगों ने मिलकर सामूहिक निर्णय लिया है कि जब प्रशासन हमारी नहीं सुन रहा तो हमने चुनाव का बहिस्कार कर दिया।
Read More: Top Pension Scheme: मौज से कटेगा बुढ़ापा, बस इन पांच स्कीम में करना होगा निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Lok Sabha Chunav Ka Bahishkar: संजीव रघुवंशी ने बताया की कॉलोनी की सड़क इतनी खराब है कि यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। मोटरसाइकिल निकालते हैं तो स्लिप हो जाती है। एक बार उनकी गाड़ी स्लिप हुई तो उनका हाथ टूट गया। वहीं, इस मामले में एसडीएम क्षितिज शर्मा का कहना है कि स्वीप गतिविधियों उनको समझाइश दी जाएगी और रहवासियों की जायज मांग को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।

Facebook



