PET, PPHT, और PPT के नतीजे घोषित, पीईटी में भिलाई के सात्विक अव्वल, देखिए मेरिट लिस्ट

PET, PPHT, और PPT के नतीजे घोषित, पीईटी में भिलाई के सात्विक अव्वल, देखिए मेरिट लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: May 18, 2018 1:45 pm IST
PET, PPHT, और PPT के नतीजे घोषित, पीईटी में भिलाई के सात्विक अव्वल, देखिए मेरिट लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी, पीपीटी और पीपीएचटी के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पीईटी में भिलाई के सात्विक बंछोर ने टॉप किया है। जबकि पीपीएचटी में बालोद की जयश्री सार्वा और पीपीटी में भिलाई के रितिक कुमार पहले नंबर पर रहे।

बता दें कि पीईटी में 18,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं पीपीएचटी में 13,979 स्टूडेंट्स ने किस्मत आजमाई थी। इसी तरह पीपीटी में 21,851 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे।

देखें मेरिट लिस्ट