दुर्ग ASP पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप निकला फर्जी, जाने पूरा मामला

दुर्ग ASP पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप निकला फर्जी, जाने पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - January 24, 2018 / 02:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

दुर्गमहिला पुलिस कर्मी ने दुर्ग के शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यलाय में की है। सुनीता नाम की महिला पुलिस कर्मी द्वारा एक आवेदन दिया गया। महिला कर्मी के अनुसार आरोपी नवबंर 2017 से न केवल शारीरिक शोषण कर रहा है बल्कि उसने उस दौरान फोटो और वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया है, महिला कर्मी के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी और झूठे प्रकरण में फंसाकर विभागीय कार्यवाही कर निलंबित करवा देने जैसी तमाम बाते उसने उस पत्र में की है।

कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होगा ये खास मुद्दा…

गौरतलब है कि इस शिकायत पत्र में महिला कर्मी ने न अपने बैच नंबर का उल्लेख किया है और न ही किसी तरह का सरनेम लिखा है पर उसने अपने आप को दलित जरुर बताया है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला का कहना था कि शिकायत मिलते ही महिला एएसपी सुरेशा चैबे से आवेदन की जाँच कराई गई, आवेदन में सुनीता नाम की महिला पुलिस कर्मी दुर्ग जिले में सुनीता नाम की सिर्फ 2 महिला पुलिस कर्मी है जिनसे शिकायत पर बयान लिया गया है लेकिन दोनों महिला पुलिस कर्मियों ने शिकायत करने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद प्रथम दृष्टया इस शिकायत को झूठा पाया गया है

हाथी, भालू और अब नरभक्षी कुत्तों के आतंक से थर्राया छत्तीसगढ़

वहीं पुलिस अधीक्षक की माने तो इस तरह के आरोप एक अच्छे अधिकारी की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से किया गया प्रयास बताया जा रहा है। इस पूरी घटना के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुट गयी है कि आखिर किसके द्वारा इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया गया है।

 

वेब डेस्क, IBC24