गाड़ी पार्किंग को लेकर पायलट से मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गाड़ी पार्किंग को लेकर पायलट से मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) गाड़ी पार्किंग को लेकर बहस के बाद तीन लोगों द्वारा एक पायलट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी।

उपनगर कलीना में बुधवार दोपहर हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । पीड़ित जोअस गोंजाल्विस (31) ने शेख नुरूल हसन, उसके बेटे जैद और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में गोंजाल्विस ने कहा है कि तीनों लोगों ने उनकी इमारत ‘गोल्डन टावर’ के बाहर उनसे मारपीट की।

वकोला थाने में शिकायत दर्ज की गयी। तीन लोगों द्वारा गोंजाल्विस के साथ मारपीट करने का एक वीडियो भी सामने आया है ।

गोंजाल्विस के मुताबिक उनके रिहायशी भवन के सामने के परिसर में तीनों लोगों का कार्यालय है लेकिन उन्होंने अपनी कार उनकी आवासीय सोसाइटी के बाहर लगायी थी जिससे ‘गोल्डन टावर’ से वाहनों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही थी।

एक अधिकारी ने बताया कि पार्किंग को लेकर बहस के बाद तीनों ने पायलट से मारपीट की। उन्होंने बताया, ‘‘हमने आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और आगे जांच की जा रही है । ’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश