पुनिया ने कहा-ऐसी बर्बरता तो अंग्रेज हुकूमत में भी नहीं हुई,पीएम को काला झंडा दिखाएंगे कांग्रेसी

पुनिया ने कहा-ऐसी बर्बरता तो अंग्रेज हुकूमत में भी नहीं हुई,पीएम को काला झंडा दिखाएंगे कांग्रेसी

पुनिया ने कहा-ऐसी बर्बरता तो अंग्रेज हुकूमत में भी नहीं हुई,पीएम को काला झंडा दिखाएंगे कांग्रेसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: September 20, 2018 8:26 am IST

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कांग्रेस उनका काला झंडा दिखाकर स्वागत करेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध से स्वागत होता।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विरोध जारी रहेगाआगे के कार्यक्रम में भी कांग्रेस इसी तरह से विरोध करेगी। पुनिया ने कहा कि कांग्रेस भवन में घुसकर जिस तरह बिलासपुर में कांग्रेसियों को मारा गया, ऐसी बर्बरता तो अंग्रेजों के हुकूमत में भी नही हुई

 ⁠

यह भी पढ़ें : राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी ने फिर बोला केंद्र सरकार पर हमला, कहा- रक्षा मंत्री दें इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि बिलासपुर शहर में हर तरफ कचरा है। मंत्री अमर अग्रवाल कचरे के शौकीन हैं। इसलिए कांग्रेसियों ने उन्हें कचरा भेंट किया। उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज करने का आदेश जहां से निकला वहां तक कार्रवाई होनी चाहिएसीएम का मजिस्ट्रियल जांच का आदेश केवल दिखावा है। उस जांच पर संदेह है, इसलिए लाठीचार्ज मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए

वहीं कांग्रेस नेताओं ने अपोलो अस्पताल पहुंचकर लाठीचार्ज में घायल हुए कांग्रेसियों से मुलाकात की। बता दें कि मंगलवार को पुलिस लाठीचार्ज में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव एवं अन्य घायल हो गए थे

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में