रायपुर। दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी,और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक सवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। इन शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भीमा मंडावी भाजपा के मेहनती ,साहसी समर्पित कार्यकर्ता थे। उनके निधन का गहरा दुःख है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।
PM Narendra Modi on Dantewada Naxal attack: Bhima Mandavi was a dedicated Karyakarta of the BJP. Diligent and courageous, he assiduously served the people of Chhattisgarh. His demise is deeply anguishing. Condolences to his family and supporters. Om Shanti. https://t.co/UxJvxhEMse
— ANI (@ANI) April 9, 2019
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमों अजीत जोगी ने कहा कि ये नक्सली हमला बेहद दर्दनाक घटना है.विधायक भीमा मंडावी और जवानों की शहादत को सलाम करता हूं। सरकार की नक्सलवाद के प्रति स्पष्ट कोई नीति नहीं है इसी का ये परिणाम है यह घटना शर्मनाक।
ये भी पढ़ें –नक्सली हमले के बाद सीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, डीजी नक्सली भी बैठक में शामिल
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बैदु राम कश्यप ने भी नक्सली हमले में दंतेवाड़ा विधायक भीमा राम मंडावी की मृत्यु पर दुख जताया है।वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक डॉ रमन सिंह ने कहा है कि मन स्तब्ध, कंठ शब्दहीन है, दंतेवाडा नक्सली हमले में आज हमने श्री भीमा मंडावी जी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खो दिया है। परमात्मा भीमा मंडावी जी व उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाबल के वीर जवानों की आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें। इस शोक की घड़ी में हम उनके साथ हैं।
मन स्तब्ध, कंठ शब्दहीन है, दंतेवाडा नक्सली हमले में आज हमने श्री भीमा मंडावी जी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खो दिया है। परमात्मा भीमा मंडावी जी व उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाबल के वीर जवानों की आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें। इस शोक की घड़ी में हम उनके साथ हैं।
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) April 9, 2019
पीयूष गोयल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ से भाजपा विधायक श्री भीमा मंडावी की मृत्यु से हतप्रभ हूँ, ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
देश के विकास और प्रगति से नफरत करने वाले माओवादी हिंसा से कुछ हासिल नही कर पाएंगे, और देश इस हिंसा को सख्ती से कुचल कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
— Chowkidar Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 9, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का नक्सली हमला बहुत दुखद हैं। मै ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिवार जन को शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का नक्सली हमला बहुत दुखद हैं। मै ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिवार जन को शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।</p>— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href=”https://twitter.com/RahulGandhi/status/1115617062297264131?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 9, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>