नक्सली हमले में भीमा मंडावी की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी, पीयूष गोयल, डॉ रमन सहित जोगी ने जताया शोक

नक्सली हमले में भीमा मंडावी की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी, पीयूष गोयल, डॉ रमन सहित जोगी ने जताया शोक

  •  
  • Publish Date - April 9, 2019 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी,और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक सवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। इन शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भीमा मंडावी भाजपा के मेहनती ,साहसी समर्पित कार्यकर्ता थे। उनके निधन का गहरा दुःख है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमों अजीत जोगी ने कहा कि ये नक्सली हमला बेहद दर्दनाक घटना है.विधायक भीमा मंडावी और जवानों की शहादत को सलाम करता हूं। सरकार की नक्सलवाद के प्रति स्पष्ट कोई नीति नहीं है इसी का ये परिणाम है यह घटना शर्मनाक।

ये भी पढ़ें –नक्सली हमले के बाद सीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, डीजी नक्सली भी बैठक में शामिल

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बैदु राम कश्यप ने भी नक्सली हमले में दंतेवाड़ा विधायक भीमा राम मंडावी की मृत्यु पर दुख जताया है।वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक डॉ रमन सिंह ने कहा है कि मन स्तब्ध, कंठ शब्दहीन है, दंतेवाडा नक्सली हमले में आज हमने श्री भीमा मंडावी जी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खो दिया है। परमात्मा भीमा मंडावी जी व उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाबल के वीर जवानों की आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें। इस शोक की घड़ी में हम उनके साथ हैं।

पीयूष गोयल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।