पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दी सौगात, काशी- प्रयागराज को जोड़ने वाले छह-लेन चौड़ीकरण कार्य का किया लोकार्पण

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दी सौगात, काशी- प्रयागराज को जोड़ने वाले छह-लेन चौड़ीकरण कार्य का किया लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - November 30, 2020 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

वाराणसी, 30 नवम्बर (भाषा) । अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हंडिया-राजा तालाब खंड के छह—लेन चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

कोविड—19 महामारी के बीच पहली बार काशी आये प्रधानमंत्री ने खजूरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो के हंडिया-राजा तालाब खंड का छह-लेन चौड़ीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित किया।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की शुरूआत तो नहीं लेकिन… 28 दिन में

गौरतलब है कि हंडिया-राजा तालाब मार्ग का चौड़ीकरण एक बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है, जो दो प्राचीनतम एवं पवित्र नगरों-प्रयाग (प्रयागराज) तथा काशी (वाराणसी) को आपस में जोड़ती है। यह राजमार्ग स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना-एक (दिल्ली-कोलकाता गलियारे) का भी प्रमुख भाग है।

पूर्व में, प्रयागराज से वाराणसी के बीच यात्रा में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता था। इस परियोजना के कारण यह दूरी मात्र डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकेगी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गत दो नवम्बर को पूरी हुई कुल 72.644 किलोमीटर की इस परियोजना की लागत 2,447 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs : पुलिस ने बड़ी संख्या में नशीली सिरप की बरामद, 4 आरोपी

प्रधानमंत्री ने इससे पहले, इसी माह डिजिटल माध्यम से वाराणसी की 614 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Boosting
infrastructure for Kashi and the entire UP. <a
href="https://t.co/0ueFXtVr9w">https://t.co/0ueFXtVr9w</a></p>&mdash;
Narendra Modi (@narendramodi) <a
href="https://twitter.com/narendramodi/status/1333345343572852736?ref_src=twsrc%5Etfw">November
30, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>