Today Live News Updates 4 March
भोपाल
अयोध्या से भगवान श्रीराम के दर्शन कर लौटी मोहन कैबिनेट...
कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल का बयान...
बहुत ही अद्भुत माहौल में भगवान श्रीराम के दर्शन हुए...
पूरी कैबिनेट के साथियों के साथ दर्शन किए हैं...
121 - प्रह्लाद पटेल, कैबिनेट मंत्री, एमपी...
ग्वालियर- तांत्रिक की जमकर मारपीट
तांत्रिक ने छात्रा को तंत्र-मंत्र से डराया
छात्रा प्रेम प्रसंग को लेकर पहुंची थी तांत्रिक के पास
तांत्रिक ने छात्रा से लिए 1 लाख 1 हजार रूपए
पैसे नहीं देने पर परिवार की मौत की कही बात
छात्रा ने परिवार के साथ जाकर थाने में की शिकायत
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को किया गिरफ्तार
माधौगंज थाने के रॉक्सीपुल के पास का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नए व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे,
47 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र,
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार देने के हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है ,
हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है ,
पहले ही सरकार करीब 33 हजार नए शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग को निर्देशित कर चुकी है ,
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नए व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। 47 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार देने के हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। पहले ही सरकार करीब 33 हजार नए शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग को निर्देशित कर चुकी है ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में गुजरात से सदन के लिए चुने गए हैं।
वाराणसी: 'भाभी जी घर पर है' शो के 9 साल पूरे होने पर शो में अनीता मिश्रा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, "मुझे आगे भी इस शो के ऐसे ही चलते रहने की उम्मीद है क्योंकि दर्शक इस शो को इतना प्यार दे रहे हैं। हम यही चाहते हैं कि हम इसी तरह मेहनत करते रहें और दर्शकों को शो पसंद आता रहे।"
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ITBP के 'रेजिंग डे' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "ITBP के जवानों के अनुशासन, वीरता, देश सेवा की भावना की जितनी सराहना की जाए कम है। जिस अनुशासन के साथ ITBP के जवान अपने कर्तव्य पथ पर अडिग बने रहते हैं वह सीखने के योग्य है। मैं देश के जवानों और वीर शहीदों को इस अवसर पर नमन करता हूं..."
वाराणसी: 'भाभी जी घर पर है' शो के 9 साल पूरे होने पर शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ़ शेख ने कहा, "...आज भी हमारे शो को बहुत प्यार मिल रहा है, हमारी कोशिश रहती है कि हम हर दिन नई कहानियों के साथ आएं और जो लोग हमें इतना प्यार करते हैं उन्हें हम निराश न करें..."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...आज 140 करोड़ लोग PM मोदी का परिवार हैं, हम सब उनका परिवार हैं। लालू यादव ने पत्नी को मुख्यमंत्री और बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया, क्या उन्हें समाज के दूसरे पिछड़े नहीं दिखाई दिए?... लालू यादव ने परिवारवाद का ऐसा ताना-बाना बुना कि वे तो जेल में सजा काट कर आए ही अब परिवार को भी उसी रास्ते भेज रहे हैं।"
तमिलनाडु: कलपक्कम में भारत के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (500 मेगावाट) पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज, हमारी सरकार ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अथक प्रयास कर रही है। कलपक्कम में, भारत ने आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है।" ऊर्जा क्षेत्र में। यहां, देश के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर ने कोर लोडिंग शुरू करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है..."
#WATCH | Tamil Nadu: On India’s first indigenous Fast Breeder Reactor (500 MWe) at Kalpakkam, PM Narendra Modi says, "...Today, our government is working tirelessly towards ensuring energy security. In Kalpakkam, India has taken a big leap towards achieving Atmanirbharta in the… pic.twitter.com/PILOFDf5Cc
— ANI (@ANI) March 4, 2024
प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को दूसरा समन जारी किया है और उन्हें 11 मार्च को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
The Enforcement Directorate has issued 2nd summon to TMC leader Mahua Moitra in a Foreign Exchange Management Act case and asked her to appear before the agency on March 11.
(file pic) pic.twitter.com/BpfPzYjtgw
— ANI (@ANI) March 4, 2024
अपनी आने वाली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को 'प्रचार फिल्म' कहे जाने पर अभिनेता मुख्य अभिनेता रणदीप हुडा कहते हैं, "मेरा जवाब है कि यह एक 'प्रचार-विरोधी' फिल्म है। सावरकर के खिलाफ दुष्प्रचार कई सालों से चलाया जा रहा है।" ... - यह (फिल्म) उस सारे दुष्प्रचार को ख़त्म करने और लोगों के सामने सच्चाई लाने के लिए है..."
#WATCH | On his upcoming film 'Swatantrya Veer Savarkar' being called a 'propaganda film', actor lead Randeep Hooda says, "My answer is that it is an 'anti-propaganda' film. The propaganda against Savarkar that has been run for several years now... - this (film) is to bust all… pic.twitter.com/aaWZy1MyMH
— ANI (@ANI) March 4, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रभु श्रीराम के दर्शन कई जन्मों के पुण्य-प्रताप का प्रसाद होता है....
आज अयोध्या धाम में निर्मित नव्य-भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन कर जीवन धन्य हो गया, ऐसा लगा जैसे प्रभु साक्षात अपने रूप में विराजमान हैं....
भगवान श्रीराम सभी पर कृपा करें,सनातन धर्म की ध्वजा लहराती रहे..
ईडी ने "महादेव ऑनलाइन बुक" के खिलाफ एक मामले में हाल ही में महादेव ऑनलाइन बुक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ कोलकाता, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर, मुंबई और रायपुर में व्यापक तलाशी ली है। ईडी ने 1.86 करोड़ रुपये जब्त किये. 1.78 करोड़ रुपये की नकदी, 1.78 करोड़ रुपये के कीमती सामान बरामद किए गए हैं और 580.78 करोड़ रुपये की अपराध आय (पीओसी) भी जब्त/पहचान की गई है। तलाशी के परिणामस्वरूप डिजिटल डेटा और संपत्तियों की पहचान सहित बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त किए गए हैं: ईडी
ED in a case against "Mahadev Online Book" has recently conducted extensive searches in Kolkata, Gurugram, Delhi, Indore, Mumbai and Raipur against a money laundering network linked to Mahadev Online Book.
ED seized Rs 1.86 crore. Cash of Rs 1.78 crore, valuables worth Rs 1.78… pic.twitter.com/vCZj21PzHR
— ANI (@ANI) March 4, 2024
शिमला | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते हैं, "...हम आज इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू कर रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी लड़कियों को प्रति वर्ष 18,000 रुपये मिलेंगे। यह एक महत्वाकांक्षी योजना थी और मुझे खुशी है कि हम भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद कर दिए और पैसा इन लड़कियों को दे दिया..."
#WATCH | Shimla | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "...We are starting Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana today. All girls above 18 years of age will get Rs 18,000 per annum. This was an ambitious scheme and I am happy that we closed the doors to… pic.twitter.com/xB36lCUNBy
— ANI (@ANI) March 4, 2024
राहुल गांधी की खाट पंचायत कुछ देर में होगी शुरू...
ब्यावरा के भाटखेड़ी में खाट पंचायत की तैयारी पूरी...
100 खाटों पर किसानों से बात करेंगे राहुल...
MSP से लेकर BJP सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर बड़े प्रस्ताव होंगे पारित...
राहुल गांधी के साथ MP कांग्रेस के सभी नेता बैठेंगे खाट पर...
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के 'परिवारवाद' वाले तंज पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं, 'लालू प्रसाद या विपक्ष के लोग भारत के सनातन धर्म, सभ्यता और परिवार की परिभाषा नहीं समझते... भारत की संस्कृति सबसे ऊपर है 'अपना-पराया' का अंतर. पीएम मोदी के लिए पूरी दुनिया और 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार हैं. लालू यादव और सोनिया का ध्यान सिर्फ इस पर है कि अपने बच्चों को कैसे बसाएं... वो लोग जो दलितों, महिलाओं और गरीबों के लिए बोलते थे जिसे पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया है... किसी को भी इतना नीचे गिरकर किसी के माता-पिता के बारे में नहीं बोलना चाहिए... भारत के अलग-अलग हिस्सों में परंपराएं अलग-अलग हैं... तो क्या वे लोग हिंदू नहीं हैं?... जिन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है सनातन धर्म के बारे में लालू यादव कहते हैं... 140 करोड़ भारतीय पीएम मोदी का परिवार हैं.''
#WATCH | On former Bihar CM Lalu Prasad Yadav's "Parivaarvad" jibe, BJP MP Nishikant Dubey says, "Lalu Prasad or the people of the Opposition do not understand the definition of India's Sanatan Dharma, civilisation and family... The culture of India is above the 'Apna-Paraya'… pic.twitter.com/ueBzqGHeko
— ANI (@ANI) March 4, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...हम आज इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसके तहत 18 साल से लेकर 80 साल तक की महिलाओं को 1 साल में 18 हजार रुपये दिए जाएंगे..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...हम आज इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसके तहत 18 साल से लेकर 80 साल तक की महिलाओं को 1 साल में 18 हजार रुपये दिए जाएंगे..." pic.twitter.com/VP8QFtMMOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
अयोध्या: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "भगवान राम लला के दर्शन कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन धन्य हो गया... मेरी यही कामना है कि भगवान राम और बाबा महाकाल सब पर कृपा करें..."
#WATCH अयोध्या: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "भगवान राम लला के दर्शन कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन धन्य हो गया... मेरी यही कामना है कि भगवान राम और बाबा महाकाल सब पर कृपा करें..." https://t.co/FulbOP9Ph5 pic.twitter.com/W2s3XAInK5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
दुर्ग: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि PM मोदी का कोई परिवार नहीं है, PM मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है, उनके परिवार में 140 करोड़ सदस्य हैं, वे 140 करोड़ के परिवार के मुखिया हैं..."
#WATCH दुर्ग: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि PM मोदी का कोई परिवार नहीं है, PM मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है, उनके परिवार में 140… pic.twitter.com/sGYiKeI6nt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
भोपाल से टिकट कटने पर भड़की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
मीडिया पर निकला टिकट कटने का गुस्सा
मीडिया पर लगाया बदनाम करने का आरोप
मीडिया से अभी बात नहीं करूंगी - साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
5 साल में मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर खूब TRP बटोरी - साध्वी
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से डर रहे हैं
डूबती नैया में कोई सवार नहीं होना चाहते
कांग्रेस के नाव में जो बैठेगा वह डूबेगा: मंत्री नेताम
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "PM मोदी का हृदय बहुत बड़ा है, उसमें पूरा देश है... PM मोदी इस पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, क्या लालू यादव कभी अपने परिवार के बाहर किसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे? मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अपने परिवार से बाहर किसी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री भी बनाकर दिखाएं..."
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "PM मोदी का हृदय बहुत बड़ा है, उसमें पूरा देश है... PM मोदी इस पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, क्या लालू यादव कभी अपने परिवार के बाहर किसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे?… pic.twitter.com/zYfaSAIvub
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
तेलंगाना: BRS MLC के.कविता ने कहा, "क्षेत्रीय दल हमेशा कांग्रेस और भाजपा दोनों तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों के निशाने पर रहे हैं...तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को 'बड़े भाई' कह रहे हैं, जबकि बड़े भाई ने तेलंगाना को एक राज्य के तौर पर आज तक एक भी रुपया नहीं दिया है। तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों की रुचि सिर्फ राजनीतिक एजेंडे में है, जनता के एजेंडे में नहीं..."
#WATCH तेलंगाना: BRS MLC के.कविता ने कहा, "क्षेत्रीय दल हमेशा कांग्रेस और भाजपा दोनों तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों के निशाने पर रहे हैं...तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को 'बड़े भाई' कह रहे हैं, जबकि बड़े भाई ने तेलंगाना को एक राज्य के तौर पर आज तक एक भी रुपया… pic.twitter.com/LCr66xfdb3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
उत्तर प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे। pic.twitter.com/2PbXYyA5Uj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
भोपाल
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर संतोष दुबे सहायक संचालक मत्स्योदय विभाग को विदिशा से किया गिरफ्तार
50 हजार की रिश्वत लेते की गिरफ्तार
प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी को लेकर मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
लोडिंग ऑटो, गृह राशि सहित सहायक राशि प्रदान करने बाबत मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता हरिराम रैकवार से मांगी थी रिश्वत
रायगढ़
जमीन विवाद के चलते एयर गन से मारी गोली। खरसिया के अमर अग्रवाल नामक व्यक्ति ने मारी गोली। घायल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती। घायल का नाम गोपाल गिरी। आरोपी पूर्व में आम आदमी पार्टी से खरसिया से लड़ चुका है चुनाव। घायल से मिलने पूर्व मंत्री उमेश पटेल पहुंचे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल।
मोहन कैबिनेट के अयोध्या जाने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
अयोध्या जाने का फैसला उनकी निजी...
लेकिन भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि मांगनी चाहिए...
घोषणा पत्र के वादे पूरे करें,15 दिन में 15000 करोड़ कर्ज ले चुके हैं...
पटवारी परीक्षा में फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट कब जारी करेगी सरकार...
जब से मोहन यादव CM बने हैं तब से क्राइम बढ़ा है...
विज्ञापन दे रहे हैं कि आज हम अयोध्या राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं...
बेरोजगारी महंगाई और घपले घोटालों को अंजाम दिया है...
कांग्रेस भी करेगी दर्शन,हम राम यात्रा निकलेंगे...
लोगो को बताएंगे कि किस तरह भाजपा ने आपको धोखा दिया है...
जबलपुर@सूने मकानों को निशाना बनाने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार
गूगल मैप के ज़रिए जगह तय कर देते थे वारदात को अंजाम
धार जिले के बाघ टांडा के रहने वाले है आरोपी
आरोपियों ने बीते 16 फरवरी को बरगी नगर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
आरोपियों से चुराए हुए 18 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर बरामद
पन्ना जिले के कांग्रेस आईएनसीआर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सावन सिंह सहित पवई के पांच सरपंचों ने कांग्रेस छोड़ी...
बीजेपी में हुए शामिल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता.....
Today Live News Updates 4 March : तमिलनाडु: चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी ने ‘विकसित भारत’ के साथ-साथ ‘विकित तमिलनाडु’ का संकल्प लिया है। जल्द ही हमें भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है…केंद्रीय सरकार चेन्नई जैसे शहरों को विकसित करने के लिए काम कर रही है…” चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “…संकट के समय डीएमके के लोग बाढ़ प्रबंधन के बजाय मीडिया प्रबंधन में व्यस्त थे…”
#WATCH | Tamil Nadu: At a public event in Chennai, PM Narendra Modi says, “Along with ‘Viksit Bharat’, Modi has taken a resolution of ‘Viksit Tamil Nadu’. Soon we have to make India the third largest economy… The central government is working to develop cities like Chennai…” pic.twitter.com/qzfL8jphxP
— ANI (@ANI) March 4, 2024
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के “परिवारवाद” तंज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि PM मोदी का कोई परिवार नहीं है, PM मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है, उनके परिवार में 140 करोड़ सदस्य हैं, वे 140 करोड़ के परिवार के मुखिया हैं।”
#WATCH दुर्ग: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि PM मोदी का कोई परिवार नहीं है, PM मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है, उनके परिवार में 140… pic.twitter.com/sGYiKeI6nt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
भोपाल
अयोध्या से भगवान श्रीराम के दर्शन कर लौटी मोहन कैबिनेट...
कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल का बयान...
बहुत ही अद्भुत माहौल में भगवान श्रीराम के दर्शन हुए...
पूरी कैबिनेट के साथियों के साथ दर्शन किए हैं...
121 - प्रह्लाद पटेल, कैबिनेट मंत्री, एमपी...
ग्वालियर- तांत्रिक की जमकर मारपीट
तांत्रिक ने छात्रा को तंत्र-मंत्र से डराया
छात्रा प्रेम प्रसंग को लेकर पहुंची थी तांत्रिक के पास
तांत्रिक ने छात्रा से लिए 1 लाख 1 हजार रूपए
पैसे नहीं देने पर परिवार की मौत की कही बात
छात्रा ने परिवार के साथ जाकर थाने में की शिकायत
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को किया गिरफ्तार
माधौगंज थाने के रॉक्सीपुल के पास का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नए व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे,
47 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र,
शिक्षा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार देने के हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है ,
हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है ,
पहले ही सरकार करीब 33 हजार नए शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग को निर्देशित कर चुकी है ,
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नए व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। 47 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार देने के हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। पहले ही सरकार करीब 33 हजार नए शिक्षकों की भर्ती के लिए विभाग को निर्देशित कर चुकी है ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में गुजरात से सदन के लिए चुने गए हैं।
वाराणसी: 'भाभी जी घर पर है' शो के 9 साल पूरे होने पर शो में अनीता मिश्रा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, "मुझे आगे भी इस शो के ऐसे ही चलते रहने की उम्मीद है क्योंकि दर्शक इस शो को इतना प्यार दे रहे हैं। हम यही चाहते हैं कि हम इसी तरह मेहनत करते रहें और दर्शकों को शो पसंद आता रहे।"
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ITBP के 'रेजिंग डे' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "ITBP के जवानों के अनुशासन, वीरता, देश सेवा की भावना की जितनी सराहना की जाए कम है। जिस अनुशासन के साथ ITBP के जवान अपने कर्तव्य पथ पर अडिग बने रहते हैं वह सीखने के योग्य है। मैं देश के जवानों और वीर शहीदों को इस अवसर पर नमन करता हूं..."
वाराणसी: 'भाभी जी घर पर है' शो के 9 साल पूरे होने पर शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ़ शेख ने कहा, "...आज भी हमारे शो को बहुत प्यार मिल रहा है, हमारी कोशिश रहती है कि हम हर दिन नई कहानियों के साथ आएं और जो लोग हमें इतना प्यार करते हैं उन्हें हम निराश न करें..."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...आज 140 करोड़ लोग PM मोदी का परिवार हैं, हम सब उनका परिवार हैं। लालू यादव ने पत्नी को मुख्यमंत्री और बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया, क्या उन्हें समाज के दूसरे पिछड़े नहीं दिखाई दिए?... लालू यादव ने परिवारवाद का ऐसा ताना-बाना बुना कि वे तो जेल में सजा काट कर आए ही अब परिवार को भी उसी रास्ते भेज रहे हैं।"
तमिलनाडु: कलपक्कम में भारत के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (500 मेगावाट) पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज, हमारी सरकार ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अथक प्रयास कर रही है। कलपक्कम में, भारत ने आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है।" ऊर्जा क्षेत्र में। यहां, देश के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर ने कोर लोडिंग शुरू करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है..."
#WATCH | Tamil Nadu: On India’s first indigenous Fast Breeder Reactor (500 MWe) at Kalpakkam, PM Narendra Modi says, "...Today, our government is working tirelessly towards ensuring energy security. In Kalpakkam, India has taken a big leap towards achieving Atmanirbharta in the… pic.twitter.com/PILOFDf5Cc
— ANI (@ANI) March 4, 2024
प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को दूसरा समन जारी किया है और उन्हें 11 मार्च को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
The Enforcement Directorate has issued 2nd summon to TMC leader Mahua Moitra in a Foreign Exchange Management Act case and asked her to appear before the agency on March 11.
(file pic) pic.twitter.com/BpfPzYjtgw
— ANI (@ANI) March 4, 2024
अपनी आने वाली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को 'प्रचार फिल्म' कहे जाने पर अभिनेता मुख्य अभिनेता रणदीप हुडा कहते हैं, "मेरा जवाब है कि यह एक 'प्रचार-विरोधी' फिल्म है। सावरकर के खिलाफ दुष्प्रचार कई सालों से चलाया जा रहा है।" ... - यह (फिल्म) उस सारे दुष्प्रचार को ख़त्म करने और लोगों के सामने सच्चाई लाने के लिए है..."
#WATCH | On his upcoming film 'Swatantrya Veer Savarkar' being called a 'propaganda film', actor lead Randeep Hooda says, "My answer is that it is an 'anti-propaganda' film. The propaganda against Savarkar that has been run for several years now... - this (film) is to bust all… pic.twitter.com/aaWZy1MyMH
— ANI (@ANI) March 4, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रभु श्रीराम के दर्शन कई जन्मों के पुण्य-प्रताप का प्रसाद होता है....
आज अयोध्या धाम में निर्मित नव्य-भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन कर जीवन धन्य हो गया, ऐसा लगा जैसे प्रभु साक्षात अपने रूप में विराजमान हैं....
भगवान श्रीराम सभी पर कृपा करें,सनातन धर्म की ध्वजा लहराती रहे..
ईडी ने "महादेव ऑनलाइन बुक" के खिलाफ एक मामले में हाल ही में महादेव ऑनलाइन बुक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ कोलकाता, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर, मुंबई और रायपुर में व्यापक तलाशी ली है। ईडी ने 1.86 करोड़ रुपये जब्त किये. 1.78 करोड़ रुपये की नकदी, 1.78 करोड़ रुपये के कीमती सामान बरामद किए गए हैं और 580.78 करोड़ रुपये की अपराध आय (पीओसी) भी जब्त/पहचान की गई है। तलाशी के परिणामस्वरूप डिजिटल डेटा और संपत्तियों की पहचान सहित बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त किए गए हैं: ईडी
ED in a case against "Mahadev Online Book" has recently conducted extensive searches in Kolkata, Gurugram, Delhi, Indore, Mumbai and Raipur against a money laundering network linked to Mahadev Online Book.
ED seized Rs 1.86 crore. Cash of Rs 1.78 crore, valuables worth Rs 1.78… pic.twitter.com/vCZj21PzHR
— ANI (@ANI) March 4, 2024
शिमला | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते हैं, "...हम आज इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू कर रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी लड़कियों को प्रति वर्ष 18,000 रुपये मिलेंगे। यह एक महत्वाकांक्षी योजना थी और मुझे खुशी है कि हम भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद कर दिए और पैसा इन लड़कियों को दे दिया..."
#WATCH | Shimla | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "...We are starting Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana today. All girls above 18 years of age will get Rs 18,000 per annum. This was an ambitious scheme and I am happy that we closed the doors to… pic.twitter.com/xB36lCUNBy
— ANI (@ANI) March 4, 2024
राहुल गांधी की खाट पंचायत कुछ देर में होगी शुरू...
ब्यावरा के भाटखेड़ी में खाट पंचायत की तैयारी पूरी...
100 खाटों पर किसानों से बात करेंगे राहुल...
MSP से लेकर BJP सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर बड़े प्रस्ताव होंगे पारित...
राहुल गांधी के साथ MP कांग्रेस के सभी नेता बैठेंगे खाट पर...
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के 'परिवारवाद' वाले तंज पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं, 'लालू प्रसाद या विपक्ष के लोग भारत के सनातन धर्म, सभ्यता और परिवार की परिभाषा नहीं समझते... भारत की संस्कृति सबसे ऊपर है 'अपना-पराया' का अंतर. पीएम मोदी के लिए पूरी दुनिया और 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार हैं. लालू यादव और सोनिया का ध्यान सिर्फ इस पर है कि अपने बच्चों को कैसे बसाएं... वो लोग जो दलितों, महिलाओं और गरीबों के लिए बोलते थे जिसे पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया है... किसी को भी इतना नीचे गिरकर किसी के माता-पिता के बारे में नहीं बोलना चाहिए... भारत के अलग-अलग हिस्सों में परंपराएं अलग-अलग हैं... तो क्या वे लोग हिंदू नहीं हैं?... जिन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है सनातन धर्म के बारे में लालू यादव कहते हैं... 140 करोड़ भारतीय पीएम मोदी का परिवार हैं.''
#WATCH | On former Bihar CM Lalu Prasad Yadav's "Parivaarvad" jibe, BJP MP Nishikant Dubey says, "Lalu Prasad or the people of the Opposition do not understand the definition of India's Sanatan Dharma, civilisation and family... The culture of India is above the 'Apna-Paraya'… pic.twitter.com/ueBzqGHeko
— ANI (@ANI) March 4, 2024
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...हम आज इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसके तहत 18 साल से लेकर 80 साल तक की महिलाओं को 1 साल में 18 हजार रुपये दिए जाएंगे..."
#WATCH शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...हम आज इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसके तहत 18 साल से लेकर 80 साल तक की महिलाओं को 1 साल में 18 हजार रुपये दिए जाएंगे..." pic.twitter.com/VP8QFtMMOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
अयोध्या: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "भगवान राम लला के दर्शन कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन धन्य हो गया... मेरी यही कामना है कि भगवान राम और बाबा महाकाल सब पर कृपा करें..."
#WATCH अयोध्या: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "भगवान राम लला के दर्शन कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन धन्य हो गया... मेरी यही कामना है कि भगवान राम और बाबा महाकाल सब पर कृपा करें..." https://t.co/FulbOP9Ph5 pic.twitter.com/W2s3XAInK5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
दुर्ग: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि PM मोदी का कोई परिवार नहीं है, PM मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है, उनके परिवार में 140 करोड़ सदस्य हैं, वे 140 करोड़ के परिवार के मुखिया हैं..."
#WATCH दुर्ग: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि PM मोदी का कोई परिवार नहीं है, PM मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है, उनके परिवार में 140… pic.twitter.com/sGYiKeI6nt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
भोपाल से टिकट कटने पर भड़की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
मीडिया पर निकला टिकट कटने का गुस्सा
मीडिया पर लगाया बदनाम करने का आरोप
मीडिया से अभी बात नहीं करूंगी - साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
5 साल में मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर खूब TRP बटोरी - साध्वी
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से डर रहे हैं
डूबती नैया में कोई सवार नहीं होना चाहते
कांग्रेस के नाव में जो बैठेगा वह डूबेगा: मंत्री नेताम
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "PM मोदी का हृदय बहुत बड़ा है, उसमें पूरा देश है... PM मोदी इस पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, क्या लालू यादव कभी अपने परिवार के बाहर किसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे? मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अपने परिवार से बाहर किसी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री भी बनाकर दिखाएं..."
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "PM मोदी का हृदय बहुत बड़ा है, उसमें पूरा देश है... PM मोदी इस पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, क्या लालू यादव कभी अपने परिवार के बाहर किसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे?… pic.twitter.com/zYfaSAIvub
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
तेलंगाना: BRS MLC के.कविता ने कहा, "क्षेत्रीय दल हमेशा कांग्रेस और भाजपा दोनों तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों के निशाने पर रहे हैं...तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को 'बड़े भाई' कह रहे हैं, जबकि बड़े भाई ने तेलंगाना को एक राज्य के तौर पर आज तक एक भी रुपया नहीं दिया है। तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों की रुचि सिर्फ राजनीतिक एजेंडे में है, जनता के एजेंडे में नहीं..."
#WATCH तेलंगाना: BRS MLC के.कविता ने कहा, "क्षेत्रीय दल हमेशा कांग्रेस और भाजपा दोनों तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों के निशाने पर रहे हैं...तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को 'बड़े भाई' कह रहे हैं, जबकि बड़े भाई ने तेलंगाना को एक राज्य के तौर पर आज तक एक भी रुपया… pic.twitter.com/LCr66xfdb3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
उत्तर प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे। pic.twitter.com/2PbXYyA5Uj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
भोपाल
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर संतोष दुबे सहायक संचालक मत्स्योदय विभाग को विदिशा से किया गिरफ्तार
50 हजार की रिश्वत लेते की गिरफ्तार
प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी को लेकर मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
लोडिंग ऑटो, गृह राशि सहित सहायक राशि प्रदान करने बाबत मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता हरिराम रैकवार से मांगी थी रिश्वत
रायगढ़
जमीन विवाद के चलते एयर गन से मारी गोली। खरसिया के अमर अग्रवाल नामक व्यक्ति ने मारी गोली। घायल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती। घायल का नाम गोपाल गिरी। आरोपी पूर्व में आम आदमी पार्टी से खरसिया से लड़ चुका है चुनाव। घायल से मिलने पूर्व मंत्री उमेश पटेल पहुंचे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल।
मोहन कैबिनेट के अयोध्या जाने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
अयोध्या जाने का फैसला उनकी निजी...
लेकिन भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि मांगनी चाहिए...
घोषणा पत्र के वादे पूरे करें,15 दिन में 15000 करोड़ कर्ज ले चुके हैं...
पटवारी परीक्षा में फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट कब जारी करेगी सरकार...
जब से मोहन यादव CM बने हैं तब से क्राइम बढ़ा है...
विज्ञापन दे रहे हैं कि आज हम अयोध्या राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं...
बेरोजगारी महंगाई और घपले घोटालों को अंजाम दिया है...
कांग्रेस भी करेगी दर्शन,हम राम यात्रा निकलेंगे...
लोगो को बताएंगे कि किस तरह भाजपा ने आपको धोखा दिया है...
जबलपुर@सूने मकानों को निशाना बनाने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार
गूगल मैप के ज़रिए जगह तय कर देते थे वारदात को अंजाम
धार जिले के बाघ टांडा के रहने वाले है आरोपी
आरोपियों ने बीते 16 फरवरी को बरगी नगर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
आरोपियों से चुराए हुए 18 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर बरामद
पन्ना जिले के कांग्रेस आईएनसीआर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सावन सिंह सहित पवई के पांच सरपंचों ने कांग्रेस छोड़ी...
बीजेपी में हुए शामिल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता.....