50 साल बाद कोई प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के कार्यक्रम करेंगे शिरकत, शताब्‍दी समारोह में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

50 साल बाद कोई प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के कार्यक्रम करेंगे शिरकत, शताब्‍दी समारोह में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय (एएमयू) के शताब्‍दी समारोह में मंगलवार को मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह पहली बार है जब पांच दशक से भी ज्यादा वक्त में कोई प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस आयोजन में ऑनलाइन भाग लेंगे।

Read More: विकास उपाध्याय को AICC का सचिव बनाकर सोनिया गांधी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का कद, विधायक ने कहा- मुझ पर विश्वास जताने के लिए आभारी हूं

एएमयू के आधिकारिक बयान के अनुसार इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि शताब्‍दी समारोह में शामिल होने की उनकी स्‍वीकृति के लिए विश्‍वविद्यालय परिवार कृतज्ञ है।

Read More: रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, अगर तीन महीने तक नहीं लिया राशन? जानिए क्या है माजरा