MP Modi Indore Road Show
रायपुर। PM Modi visit to CG छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। जिसके लिए अब सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार तेज कर दी है। पीएम मोदी भी अब इस चुनाव के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे आज जमकुही में चुनावी सभा करेंगे। जिसके बाद महासमुंद में आमसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi visit to CG तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी आज सुबह 10.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11 बजे मुंगेली के जमकुही के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद दोपहर 12 बजे महासमुंद में आमसभा को संबोधित करेंगे और 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी 4 महीने के अंदर सातवीं बार प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरे से पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर और जगदलपुर में भी चुनावी सभाएं कीं। ये रैलियां तीन तारीख हुईं। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया था।