नक्सलियों को वाहन सप्लाई करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
नक्सलियों को वाहन सप्लाई करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
छत्तीसगढ़ । बस्तर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसके चलते नक्सली को वाहन सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।आई जी विवेकानंद सिन्हा व डी आईजी टी. आर. पैकरा ने बताया की उत्तर बस्तर रेंज में मुखबिर से सुचना मिलने के बाद एक सयुक्त कमेटी ने मिलकर इस कार्यवाही को पूरा किया।
ये भी पढ़े –शिवनाथ-इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी से चलेगी, एक महीने नागपुर स्टेशन नहीं जाएगी
ज्ञात हो की ये घटना थाना मर्दापाल की है जहां पुलिस ने कार्यवाही के दौरान आरोपी भगचंद ठाकुर पिता धनेश्वर निवासी धरमाबेड़ा थाना मारडूम को गरिफ्तार किया गया है जिसके पास से एक बोलेरो सहित बहुत सी सामग्री भी बरामद की गई है जो नक्सली वारदात के दौरान इस्तमाल होती है। जिसमें बिजली वायर 1 बंडल, कूकर 1 नग, टिफिन 1 नग (स्टील), टार्च 2 नग, छड़ के टुकड़े करीबन 2 किलो ग्राम, बैटरी 1 नग, पन्नी पीले रंग 3 नग, रस्सी 5 बंडल व नक्सली साहित्य (पुस्तक) मिलने की जानकारी दी है।
ये भी पढ़े –जोगी ने पार्टी के लिए मांगा ये चुनाव चिन्ह, दोनों विकल्प हैं खेत से जुड़े
पुलिस ने कार्यवाही के दौरान बताया की उक्त नक्सली सहयोगी ने बोलोरो वाहन को नोटबंदी के दौरान नक्सली एलओएस कमाण्डर हेमलाल के द्वारा 03 लाख रूपये 1000-1000 रूपये के नोट बदली हेतु दिया गया था। नोट बदली नहीं होने की दशा में धमतरी से बोलोरो वाहन खरीदी कर नक्सलियों के लिए सामाग्री लाने ले जाने का कार्य करने की बात को उसने स्वीकार किया है। उक्त आरोपी के खिलाफ थाना मर्दापाल में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैै। जिसे रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



