पुलिस गिरफ्त में नकली नोट गिरोह के 4 सदस्य, मुख्य आरोपी की तलाश जारी..
पुलिस गिरफ्त में नकली नोट गिरोह के 4 सदस्य, मुख्य आरोपी की तलाश जारी..
जांजगीर-चाम्पा की नवागढ़ पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के 1 और सदस्य रजत सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी से 25 सौ रुपये के नकली नोट भी बरामद की है। मामले में 3 आरोपियों रमेश कश्यप, कृष्ण कुमार टंडन और अभिनव सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है और कुल मिलाकर 78 हजार रूपए के नकली नोटों की बरामदगी हो चुकी है।
भूपेश बघेल बोले, अपने अभिन्न मित्र अजीत जोगी को बचा रहे हैं रमन सिंह
मामले का मुख्य आरोपी, अभी भी फरार है, जो पास ही में स्थित भैसमुड़ी गांव का रहने वाला हैं। सभी अरोपियों से 5 सौ और 1 सौ रुपये के नोट बरामद हुए हैं। ये लोग लैपटॉप से नोट स्केनिंग कर प्रिंटर से एक ही सीरीज के नोट प्रिंट कर रहे थे, जिसे मेलों में खपाने की योजना थी।
‘जोगी की रमन और मोदी को खुली चुनौती,छग में चुनाव कर्नाटक के साथ कराएं’
दरअसल, 6 दिन पहले पुलिस ने 1 आरोपी रमेश कश्यप को 74 हजार के नकली नोट के गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एक-एक कर आरोपियों के नाम पूछताछ में सामने आ रहे है। इस तरह 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, और मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



