दो गुटों में विवाद पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फ्लैग मार्च निकाल बंद कराई दुकानें

दो गुटों में विवाद पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फ्लैग मार्च निकाल बंद कराई दुकानें

  •  
  • Publish Date - December 6, 2018 / 03:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। रायपुर के बैजनाथपारा में दो गुटों में हुआ विवाद इतना बढा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बैजनाथपारा इलाके के पार्षद एजाज ढेबर के परिवार और जाफर नामक स्थानीय युवक से पुरानी रंजिश है। जिसकी शिकायत पार्षद परिवार ने कोतवाली थाने में की थी।

पढ़ें- कांग्रेस नेता का धमकी भरा ऑडियो वायरल, 11 दिसंबर के बाद देख लेने की

इसके बाद कोतवाली थाने के निगरानी बदमाश जाफर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। लेकिन जेल से छूटकर आते ही उसका एजाज ढेबर के भतीजे उमेर ढ़ेबर और शोएब ढेबर से विवाद हो गया। कोतवाली थाना पहुंचने के बाद दोनो गुट आपस में फिर भिड गए। सूचना पर पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे।

पढ़ें- अजीत जोगी का सीएम पर तंज- रमन छात्र थे तब उन्होंने बल्ला नहीं पकड़ा

दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। लेकिन जब दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद देर रात पुलिस ने बैजनाथपारा में एक फ्लैग मार्च निकाला और देर रात खुली रहने वाली दुकानों को बंद कराया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।