रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय कांकेर में छत्तीसगढ़ पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के लिए 5 और 6 जून को होने वाला भर्ती कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
पीएचक्यू से मिली जानकारी के अनुसार अब यह भर्ती प्रक्रिया 7 और 7 जून को होगी। भर्ती केंद्र में जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा 5 जून को होनी थी, वह अब 7 जून को आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें : नाला सफाई करने उतरा मजदूर बहा, एक की मौत दूसरे की मुश्किल से बची जान
इसी तरह 6 जून को आयोजित होने वाली दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा 8 जून 2018 को आयोजित होगी। शेष भर्ती कार्यक्रम यथावत रहेगा।
वेब डेस्क, IBC24