दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को आई चोट, 15 से ज्यादा पर केस दर्ज
दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को आई चोट, 15 से ज्यादा पर केस दर्ज
पटना, (भाषा) बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अपराह्न चार बजे दुकान बंद किए जाने के सरकारी आदेश के अनुपालन में लगी पुलिस टीम पर पटना शहर के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत शाहगंज मुहल्ले में बृहस्पतिवार को हमला कर दिया गया, जिसमें एक अवर निरीक्षक जख्मी हो गए।
Read More News: कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी, 31 मई तक रहेगा लागू, जानिए देशभर में लॉकडाउन को लेकर क्या कहा?
सुल्तानगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि घायल हवलदार का नाम उदय शंकर चौधरी है। डंडे से किए गए वार में उनके सिर में चोट आई है।
Read More News:मां को हुआ कोरोना तो बेटे ने त्याग दिया अन्न-जल, मां की गुहार पर खाना लेकर पहुंचा ट्रैफिक पुलिस का जवान, खिलाया खाना
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दुकान बंद कराए जाने के दौरान मास्क नहीं पहने एक युवक को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चौधरी द्वारा मास्क पहनने की ताकीद किए जाने पर वह उनसे उलझ पड़ा और इसी क्रम में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चौधरी पर डंडे से प्रहार कर दिया।
Read More News: कोरोना से हुई मौत तो नहीं मिला कोई कांधा देने वाला, पुलिसकर्मियों ने की अंतिम संस्कार की व्यवस्था, पत्नी ने दी मुखाग्नि
सिंह ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।
Read More News: कोविड गाइडलाइन सिर्फ आम आदमी के लिए? PWD कर्मचारी की बेटी की शादी में उमड़ी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां
बिहार में बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया था कि 29 अप्रैल से सारी दुकानें शाम छह बजे की बजाय अपराह्न चार बजे से ही बन्द होंगी।
Read More News: पहला डोज लेने के बाद कोरोना हो गया तो दूसरा डोज ले सकते हैं या नहीं? जानिए क्या कहते हैं जिला टीकाकरण अधिकारी

Facebook



