कोविड गाइडलाइन सिर्फ आम आदमी के लिए? PWD कर्मचारी की बेटी की शादी में उमड़ी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां  | Kovid Guideline for the common man only? PWD employee's daughter's wedding crowd throngs, rules fluttered

कोविड गाइडलाइन सिर्फ आम आदमी के लिए? PWD कर्मचारी की बेटी की शादी में उमड़ी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां 

कोविड गाइडलाइन सिर्फ आम आदमी के लिए? PWD कर्मचारी की बेटी की शादी में उमड़ी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : April 29, 2021/6:00 pm IST

इंदौर: शहर में PWD के कर्मचारी ने अपनी बेटी की शादी में कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस शादी समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। शादी में शामिल लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

Read More: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हाईकोर्ट के एडीशनल रजिस्ट्रार नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी, ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाएं करेंगे सुनिश्चित

मिली जानकारी के अनुसार PWD कर्मचारी राजू सोलंकी ने राजेन्द्र नगर थाने के गणेश बाग कॉलोनी के गॉर्डन में अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की। परिवार के लोगों ने बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के जमकर डांस किए। कोविड नियमों का माखौल उड़ाया।. दुल्हन ने भी मंच से ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए। हालांकि इस मामले में फिलहाल, शिकायत नहीं हुई है, पर शादी समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Read More: सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से नहीं होगा 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन, सामने आई ये बड़ी वजह

 
Flowers