भोपाल गैंगरेप मामले में पुलिस आज पेश करेगी चार्जशीट

भोपाल गैंगरेप मामले में पुलिस आज पेश करेगी चार्जशीट

  •  
  • Publish Date - November 16, 2017 / 03:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

ये भी पढ़ें- अटल जी का हमेशा कर्जदार रहेगा झारखंड -रघुवर 

भोपाल के हबीबगंज इलाके में पटरी के पास यूपीएससी की छात्रा से गैंगरेप मामले में आज चार्जशीट पेश होगी. लवे पुलिस ने अहम सबूत जुटा लिए है. इन अहम सबूतों के साथ रेलवे पुलिस फास्ट ट्रेक कोर्ट में आज सेकेंड हॉफ में चालान पेश करेगी.

ये भी पढ़ें- पप्पू से परेशान हैं पीएम, पासवान तक को बुलाया गुजरात – शिवानंद

हालांकि यदि किसी कारण से चालान पेश नहीं हो पाया. तो शुक्रवार सुबह चार्जशीट पेश होगी. पुलिस के मुताबिक चार्जशीट में 4 अहम सबूत है. चारो आरोपियों का डीएनए टेस्ट हुआ है डीएनए टेस्ट मैच भी हो गया है.

ये भी पढ़ें- ज़हरीली धुंध से मिलकर मुकाबला करने साथ आए केजरीवाल और खट्टर

जिसे बड़ा सबूत माना जा रहा है. पीड़ित छात्रा ने चारो आरोपियों की शिनाख्त भी कर ली है. ये भी अहम सबूत के तौर पर देखा जा है. इसके अलावा घटना स्थल से मिले साक्ष्य और धारा 164 के तहत दिए गए बयान को चार्जशीट में पेश किए जाएगे.

ये भी पढ़ें- अब इंदौर का नाम बदलकर ‘इंदूर’ करने की कवायद शुरू