सहकर्मी को आत्महत्या करने से रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल
सहकर्मी को आत्महत्या करने से रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल
पुणे, 20 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को सर्विस राइफल से आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे सहकर्मी को रोकने के प्रयास में 48 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि यह घटना शिवाजीनगर पुलिस मुख्यालय में हुई, जहां दोनों मंगलवार तड़के ड्यूटी पर थे।
उन्होंने कहा कि घायल कांस्टेबल और उसके 33 वर्षीय सहयोगी में किसी व्यक्तिगत मुद्दे पर बहस हुई जिसके बाद सहकर्मी ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारने की धमकी दी।
अधिकारी ने कहा कि जब पुलिसकर्मी ने अपने सहयोगी को ट्रिगर दबाने से रोकने की कोशिश की, तो गलती से राइफल से गोली चल गई और उसके एक हाथ की उंगलियों में जाकर लग गई जिससे वह घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा शुभांशि नरेश
नरेश

Facebook



