दूसरी महिला से अश्लील चैट करना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने ले ली जान

मकसूद उम्र 30 वर्ष की शादी 6 साल पहले सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी मदीना से हुई थी। शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी कोई संतान नहीं होने की वजह से दोनों परेशान रहते थे।

  •  
  • Publish Date - July 14, 2022 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

जयपुर। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने पति को दूसरी महिला से अश्लील चैट करते पकड़े जाने पर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला सीकर जिले के फतेहपुर में लोहारों की बस्ती का है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक मकसूद उम्र 30 वर्ष की शादी 6 साल पहले सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी मदीना से हुई थी। शादी के 6 साल बीत जाने के बाद भी कोई संतान नहीं होने की वजह से दोनों परेशान रहते थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  होटल के प्राइवेट Jacuzzi में रोमांस कर रहा था कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया Video, देखकर लोगों के उड़े होश

ऐसे दी हत्या की वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक 2 जुलाई के दिन आरोपिया पति और सास के साथ गोडिया गांव शादी में गई थी। जहां से उसका पति करीब 2 बजे घर लौट आया। 3 बजे मदीना भी घर लौटी, तब मकसूद खाट में सो रहा था। घर पर और कोई नहीं था। मदीना ने चुन्नी से सोए हुए मकसूद का गला दबा दिया. फिर चार्जर की लीड से उसका गला घोंट दिया. जब मकसूद की मौत हो गई, तो मदीना ने आत्महत्या का रुप देने के लिए मर चुके मकसूद को कड़ी के सहारे फंदे पर लटका दिया।

यह भी पढ़ें:  बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहने पर भड़के पूर्व कप्तान, कहा – ये है खिलाड़ी है दुनिया के नंबर वन गेंदबाज…

ऐसे खुला राज

परिजन हत्या को आत्महत्या समझकर मकसूद का अंतिम संस्कार कर दिये। कुछ दिन बाद मदीना की सास को उस पर शक हुआ। सास ने घटना के बारे में मदीना से पूछा तो मदीना घबरा गई। जब उससे दोबारा पूछताछ की गई तो वो ज्यादा देर तक बात छिपा नहीं पाई। इस तरह जब हत्या के राज से पर्दा उठ गया, तो परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मदीना को गिरफ्तार कर लिया है।

और भी है बड़ी खबरें…