रायपुर। छत्तीसगढ़ के 4 पुलिसकर्मियों को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें से एक को यह मरणोपरांत दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की गई। वहीं विशिष्ट सेवाओं के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह मेधावी सेवा के लिए 7 पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।
बहादुरी के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक के लिए शहीद सब इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा को मरणोपरांत, इंस्पेक्टर रामेशवर देशमुख, इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट, एएसपी गोरखनाथ बघेल का चयन किया गया है। इसी तरह विशिष्ट सेवाओं के लिए गृह विभाग के सचिव और एडीजीपी अरूण देव को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बलरामदास के बेटा-बहू चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे रायपुर, मोदी-रमन-शिवराज सहित नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
इसी तरह मेधावी सेवा के लिए 7 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपी प्रखर पांडे, ईओडब्लू में पदस्थ एसपी अरविंद कुमार कुजूर, छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स छठवीं बटालियन के कमांडेंट तिलक राम कोशिमा, पीएचक्यू एसआईबी में पदस्थ एएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, बघेरा स्थित एसटीएफ के प्लाटून कमांडर महेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल पुलगांव के राजेंद्र कुमार देशमुख, बेमेतरा में पदस्थ हेड कांस्टेबल जगमोहन कुंजाम और बस्तर के डीएसबी में पदस्थ हेडा कांस्टेबल संतोष कुमार लोधी शामिल हैं।
वेब डेस्क, IBC24