राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गुना को देंगे कई सौगात, मिनी स्मार्ट सिटी का करेंगे शुभारंभ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गुना को देंगे कई सौगात, मिनी स्मार्ट सिटी का करेंगे शुभारंभ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गुना को देंगे कई सौगात, मिनी स्मार्ट सिटी का करेंगे शुभारंभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: April 29, 2018 4:16 am IST

गुना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्यप्रदेश के गुना दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति यहां कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही गुना में रहने वाले अपने भाई के घर भी जाएंगे और उनके मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति के दौर को लेकर सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति आज सुबह साढ़े 11 बजे बमोरी आएंगें.

ये भी पढ़ें- एसपी-कलेक्टर ने 30 जवानों को पत्थलगड़ी समर्थकों के चंगुल से आजाद कराया

 ⁠

जहां वो सीएम शिवराज सिंह के साथ तेंदूपत्ता श्रमिक सम्मेलन और असंगठित श्रमिक सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद डेढ़ बजे गुना पहुंचेंगे. जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में मिनी स्मार्ट सिटी का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में लंच करेंगे।

ये भी पढ़ें- गजराज का फूटा गुस्सा, एक परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट

साथ ही लोगों से भेंट भी करेंगे। इसके बाद गुना की हनुमान कॉलोनी में रह रहे अपने भाई रामस्वरूप भारती के घर पहुंचेंगे और परिवार के तमाम नाते रिश्तेदारों से मुलाकात करेंगे। बता दें राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार गुना पहुंच रहे हैं। इस अवसर गुना में लोगों के बीच काफी उत्साह का माहौल है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में