जबलपुर में प्रोफेशनल शार्प शूटर मारेंगे सुअर, कलेक्टर ने दिया आदेश
जबलपुर में प्रोफेशनल शार्प शूटर मारेंगे सुअर, कलेक्टर ने दिया आदेश
मध्यप्रदेश के जबलपुर में आतंक मचाने वाले सुअरों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सतना में एंबुलेंस-ट्रक की भिड़ंत,1 मरीज की मौत 3 की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- इंदौर में स्कूल बस हादसे के बाद से मातम, शहर के सभी CBSE स्कूल बंद

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर किसानों ने फेंके आलू, कम दाम से गुस्सा
जबलपुर कलेक्टर ने सुअरों को गोली मारने के लिए प्रोफेशनल शार्प शूटरसुअर को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर:IBC24 का बिजनेस कॉन्क्लेव, गुरू एन रघुरामन देंगे बिजनेस मंत्र के गुर
सुअर मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गया है. सुअर मालिकों पर धारा 133 के तहत वारंट जारी होंगे.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



