राहुल के साथ मंच साझा करेंगे गोंगपा के मरकाम, राजगोपाल को भी लाने की तैयारी, कांग्रेस ने झोंकी ताकत

राहुल के साथ मंच साझा करेंगे गोंगपा के मरकाम, राजगोपाल को भी लाने की तैयारी, कांग्रेस ने झोंकी ताकत

  •  
  • Publish Date - May 9, 2018 / 08:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। राहुल 17 मई को नियमित विमान से आएंगे। पंचायती राज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनका कार्यक्रम सीतापुर विधानसभा में होगा। पेंड्रा में वन अधिकार सभा का आयोजन किया गया है। यहां राहुल गांधी के साथ गोंडवाना पार्टी के हीरा सिंह मरकाम भी मौजूद रहेंगे। एकता परिषद के राजगोपाल को भी इस कार्यक्रम में लाने की तैयारी है। 

ये भी पढ़ें- सीजी बोर्ड के नतीजे घोषित, 12वीं में 77 और 10वीं में 68.04 फीसदी पास

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को कांग्रेस भवन में तैयारियों के सिलसिल में बैठक की। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 17 तारीख को यहां आएंगे। 17 को वे पंचायती राज और सीतापुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका रात्रि विश्राम बिलासपुर में है। दूसरे दिन 18 मई को बिलासपुर के संकल्प प्रशिक्षण शिविर और दुर्ग में संकल्प प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। बघेल ने बताया कि अभी तक 32 विधानसभा में संकल्प शिविर पूरे हो गए हैं। इसके अलावा राहुल गांधी का मेगा रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं के साथ वे दोपहर तीन बजे मेगा रोड शो में शिरकत करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि विकास यात्रा के पीछे पीछे 13 मई को दंतेवाड़ा से विकास खोजो यात्रा की जी रही है। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि और नेता बस में बैठकर यात्रा निकालेंगे। यह 13 जून तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी इस बरस छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान वे चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस संगठन की स्थिति का आकंलन करेंगे।

वेब डेस्क, IBC24