रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ को विदेशों से भी मदद मिलेगी, अमेरिका और यूएई से एम्स रायपुर को मदद मिलेगी, जहां 50 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर औऱ 64 जंबो आक्सीजन सिलेंडर दिए जाएंगे।इससे AIIMS प्रबंधन को बड़ी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन 3 जिलों में बढ़ाया गया ‘कोरोना कर्फ्यू’, शादी विवाह और सामूहिक कार्यक्रमों में 30 मई तक रोक
बता दें कि प्रदेश के एकमात्र एम्स पर इन दिनों बढ़ती मरीजों की संख्या के कारण काफी दबाव है, ज्यादातर मरीज एम्स की तरफ ही रुख करना चाहते हैं लेकिन मरीजों की अधिकता और संसाधनों की सीमित मात्रा में उपलब्धता के कारण कई बार मरीजों को निराशा हाथ लगती है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : 104 हेल्प लाइन नंबर को वन स्टॉप साल्युश…
प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के कारण अस्पतालों में संसाधनों और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।