आतंकवाद विरोधी दिवस : अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली अहिंसा की शपथ

आतंकवाद विरोधी दिवस : अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली अहिंसा की शपथ

  •  
  • Publish Date - May 21, 2019 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर: आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में मंत्रालयीन अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली गयी।बता दें कि सभी कर्मचारियों को अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शपथ दिलायी।
ये भी पढ़ें –सामाजिक बहिष्कार की घटना के बाद हाईकोर्ट ने गृह सचिव और पुलिस अधीक्षक को 

ज्ञात हो कि राज्य शासन ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रहे कष्टों, हिंसा एवं आतंक से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों को अवगत कराने, विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।