कोरोना गाइडलान का उल्लंघन मनसे प्रमुख राज ठाकरे को पड़ा भारी, भरना पड़ा जुर्माना

कोरोना गाइडलान का उल्लंघन मनसे प्रमुख राज ठाकरे को पड़ा भारी, भरना पड़ा जुर्माना

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 05:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मांडवा में एक नौका पर बिना मास्क पहने बैठने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है । सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Read More: गरियाबंद में 23 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन, जिले सीमाओं को किया गया सील, सिर्फ मेडिकल सर्विसेज को मिलेगी छूट

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को राज के खिलाफ यह जुर्माना उस वक्त लगाया गया, जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों तथा मित्रों के साथ नौका पर सवार हुये थे। उन्होंने बताया कि नौका पर सवार अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्होंने कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है क्योंकि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक हजार रुपये जुर्माना भरा ।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 1998 नए मरीजों की पुष्टि, 13 की मौत, 1239 हुए डिस्चार्ज

इस बीच, मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने एक बयान में कहा, ‘‘नौका पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई। ’’ उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों की इस बारे में खबरें बेबुनियाद हैं।

Read More: समाजवादी पार्टी का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव में RJD के उम्मीदवारों के समर्थन का किया ऐलान