राजनांदगांव पुलिस नोएड़ा से पकड़कर लाई डिजिटल ठगी के 2 आरोपी

राजनांदगांव पुलिस नोएड़ा से पकड़कर लाई डिजिटल ठगी के 2 आरोपी

  •  
  • Publish Date - January 19, 2018 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

डिजिटल इंडिया के दौर में सब कुछ आॅन लाईन हो रहा है। लोगों को ठगने के जरिए भी अब आॅन लाईन हो गए है। आम लोगों को बेवकूफ बनाकर अपने खातों में आसानी को रूपये ट्रांसफर और जमा करवाने के कई मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं। एक बार फिर राजनांदगांव पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये ये शातिर ठग नौकरी के लिए आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का मोबाईल नम्बर हासिल करते थे और इसके बाद उन्हे फोन कर नौकरी लगाने की बात कहते थे।

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम रमन सिंह पर बरसे कांग्रेस प्रभारी पुनिया

राजनांदगांव पुलिस को भी एक ऐसे ही मामले की शिकायत जिले के अम्बगढ़ चैकी क्षेत्र के गर्राटोला निवासी भरत लाल हिरवानी से मिली। इन शातिर ठगों के द्वारा भरत लाल हिरवानी को फोन कर आईडीएफसी बैंक में नौकरी लगने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस, ट्रेनिंग और इंटरव्यू के नाम पर 66 हजार रूपये अपने खाते में जमा करवाये गए। रूपये जमा करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो प्रार्थी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए मामला क्राईम ब्रांच को सौंपा था।

बिलासपुर हाईकोर्ट ने किया बड़ा फेरबदल, 13 सिविल जजों का ट्रांसफर

मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को अरोपियों के संबंध में कई सुराग हालिस हुए। पुलिस आरोपियों की तलाश में उत्तर प्रदेश के नोयडा पहुंची और यहां से आरोपी प्रवेश राजपूत और सन्नी सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी अब तक देशभर में सैड़कों लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रूपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 नग मोबाईल फोन, 2 नगर कम्प्यूटर सैट और कई डिजिटल दस्तावेज बरामद किया है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24