रमन कैबिनेट के फैसले: मानसून, फसल और किसानों के मुद्दों पर हुआ मंथन

रमन कैबिनेट के फैसले: मानसून, फसल और किसानों के मुद्दों पर हुआ मंथन

  •  
  • Publish Date - July 24, 2017 / 04:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर में सोमवार को रमन कैबिनेट की अहम बैठक हुई। बैठक में मानसून,  फसल और किसानों के मुद्दों पर मंथन के साथ ही आगामी विधानसभा के सत्र में आने वाले विधेयकों पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र के लिए कुछ नई योजनाएं लाने पर चर्चा की गई. प्रदेश में जहां पानी पर्याप्त नहीं गिरा है, वहां किसानों को मदद करने के उपायों को लेकर भी मंथन हुआ । राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को मंजूरी 7 विधेयक को बैठक में मिली मंजूरी मानसून सत्र में 7 विधेयक होंगे पेश अनुपूरक बजट को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी सुत, सारथी, साईस, सहीस जाति OBC से बाहर.