रमन ने सरोज पांडेय को दी बधाई ,लेखराम बोले किसान का बेटा हूं हार का गम नहीं

रमन ने सरोज पांडेय को दी बधाई ,लेखराम बोले किसान का बेटा हूं हार का गम नहीं

  •  
  • Publish Date - March 23, 2018 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

सरोज पाण्डेय की जीत पर मुख्यमंत्री ने इसे ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि भाजपा में राज्यसभा सीट के लिए दो वोटों का इजाफा हुआ है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्यसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस विभाजित है और बीजेपी एकजुट थी, है और रहेगी.छत्तीसगढ़ को राज्यसभा में एक सशक्त सांसद मिला है जो राज्य के मुद्दों को संसद में मुखरता से उठाएंगी।

इसी बीच कांग्रेस नेता और  नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने सरोज पांडेय को बधाई दी है और कहा है कि बीजेपी संख्याबल के आधार पर जीती है.एक वोट उन्हें ज्यादा मिला है.कांग्रेस में एक जुटता थी कांग्रेस के 36 वोट साथ थे और साथ  ही रहेंगे। 

 

 

 ऐसा ही कुछ बयान दिया कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू ने उन्होंने पार्टी का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि मुझे हार का कोई गम नहीं पार्टी ने एक किसान पुत्र को राज्यसभा के उम्मीदवार बनाया यही मेरी जीत है।

 

मेरे चुनाव में खड़े होने से बीजेपी मुश्किल में आई.पार्टी को नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ी.दिल्ली से बड़े नेताओं को आने की नौबत आ गई. व्हिप जारी होने की वजह से मुझे दूसरे दलों के विधायकों का वोट नहीं मिल सका नहीं तो और अधिक वोट मिलते। 

 

वेब टीम IBC24