रायपुर। छत्तीसगढ़ के एटीएम में कैश की किल्लत पर सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ में इसका इफेक्ट कम है, दूसरे राज्यों में समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे बैंक के अधिकारियों से चर्चा करेंगे और समस्या होगी तो वे भी इस दूर करने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें-युवाओं को साधने की कोशिश में बीजेपी, 10 लाख युवाओं को जोड़ने का टारगेट
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में एटीएम खाली पड़े हैं। इस संबंध में मीडिया से चर्चा करते सीएम ने कहा कि करेसी की कमी की जानकारी नहीं है। जो खबरें आ रहीं हैं, उसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में इसका ज्यादा असर नहीं है। फिर भी वे बैंक अधिकारियों से बातचीत करके पहल करेंगे।
वेब डेस्क, IBC24