रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बदलाव की किसी तरह की दूर-दूर तक संभावनाएं नहीं है, और इस साल के आखिर में होने वाला विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। ये बात खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कही है। कर्नाटक में येदुरप्पा की नामांकन रैली में शामिल होने के बाद रायपुर लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ये बात कही।
यह भी पढ़ें – येदियुरप्पा की नमांकन रैली से लौटे सीएम रमन बोले वहां दिख रही परिवर्तन की लहर
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बदले जा रहे हैं और उनका इस्तीफा भी ले लिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी बदलाव हुआ है। लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए थे, तो इस बारे में चर्चा हुई थी।
वेब डेस्क, IBC24